*#राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कद्वावर नेता पूर्व सांसद स्वा मित्रसेन यादव की आठवीं पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई#*
*#आज किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर अयोध्या परिसर में श्रद्धांजलि सभा का स्मृति चिन्ह पर भव्य आयोजन#*
______________________ जहां पर श्रद्धांजलि सभा में जेष्ठ पुत्र पूर्व आईपीएस अरविंद सेन व छोटे पुत्र आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री पत्नी इंदू सेन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुपौत्र अंकुर सेन यादव ब्लॉक प्रमुख हैरिंग्टनगंज व बाबूजी के शिष्य के रूप में संतोष यादव पीतांबर सेन सहित समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता व पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्रवासी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन बन्दन किया
पूरा विद्यालय प्रांगण समाजवादी पार्टी वी बाबूजी अमर रहे के जयकारों से गुंजमान रहा
वहीं पर यदि बात करें तो स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव केवल गरीब शोषित मजलूमों की लड़ाई बड़ी ही सावधानीपूर्वक लड़ते थे
बाबू मित्रसेन यादव सात बार विधायक व तीन बार सांसद रहे पार्टी कोई भी रही हो जिसमें बाबू मित्रसेन रहते थे उसमें जलवा बाबूजी का ही कायम रहता था अदर पार्टियों में भी बाबूजी जिसको चाहते थे उसको विधायक जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख बनवाते थे यही ही नहीं बाबू मित्र सेन यादव की चर्चा राष्ट्रीय राजनीतिक पटल पर भी होती थी उन्होंने हमेशा दल कोई भी रहा हो राजनीति अपने दम पर करते थे मित्र सेन यादव अयोध्या की राजनीति उनके इर्द-गिर्द घूमती थी वह अकेले ऐसी शख्सियत रहे जिन्होंने मरते दम तक राजनीति में अपनी बादशाहत बरकरार रखी