34 दुकानों सहित आवासों को खाली करने का नोटिस हुआ था जारी

बीते 23 अगस्त को 15 दिनों के अंदर 34 दुकानों सहित आवासों को खाली करने का नोटिस हुआ था जारी ।
धनबाद

सिंदरी (घनबाद)6सितम्बर। व्यवहार न्यायालय से बीते 21 अगस्त को ज़ारी आदेश के अनुसार बीआईटी सिंदरी के मुख्य द्वार के सामने मधुलिका होटल से सटे गौशाला बाजार की 140 डिसमिल भूमि को खाली करने की मियाद (समय) मंगलवार 5 सितंबर को खत्म हो गया। एफ सी आई एल सिंदरी प्रबंधन ने इसे लेकर न्यायालय में अनुपालन पत्र भी जमा करा दिया है। दूसरी ओर पीड़ित दुकानदारों और आवासों में रहनेवालो के परिवार काफी भयभीत हैं। लोग जनप्रतिनिधियों की राह देख-देख कर थक चुके हैं, उन्हें इन पंद्रह दिनों में ढ़ांढ़स बंधाने भी कोई नहीं आया ।
गौरतलब है कि बीते 23 अगस्त को गौशाला बाजार की लगभग 34 दुकानों सहित आवास पर व्यवहार न्यायालय के आदेश के बाद गौशाला बाजार निवासी खजांची सिंह के नाम से नोटिस चस्पा किया गया था। इसमें 15 दिनों के अंदर उक्त भूमि को खाली करने का आदेश जारी किया गया था।इसे लेकर पीड़ित परिवारों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने आगामी 19 सितंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी है. वहीं एफ सीआई एल सिंदरी के भू संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी ने बताया कि न्यायालय में कम्पलायंस (अनुपालन) पत्र जमा करा दिया गया हैं।
इस गंभीर समस्या को लेकर पूरे सिंदरी में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं उक्त स्थल पर रहने वाले काफी दुःखी और भयभीत है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks