
आखिरकार पकड़े गए अलीगढ़ के सास दामाद, पुलिस ने नेपाल सीमा से सास-दामाद को किया गिरफ्तार
- पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
पुलिस ने नेपाल सीमा से सास-दामाद को गिरफ्तार कर लिया। आज के दिन 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी का मुहूर्त है। ठीक उसी दिन पुलिस ने दामाद राहुल और सास अनीता को पकड़ लिया। बेटी शिवानी की शादी से 10 दिन पहले 6 अप्रैल को दामाद के साथ सास फरार हो गई थी।