
किसानों से सम्पर्क स्थापित करते हुए मण्डल के सभी सम्बंधित अधिकारी गेहूं क्रय के निर्धारित लक्ष्य को करें पूरा- मंत्री
किसानों को क्रय केन्द्रों पर गेहूं के विक्रय करने में न हो कोई कठिनाई- मंत्री
प्रयागराज। राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चन्द्र शर्मा ने मंगलवार को सर्किट हाउस प्रयागराज में प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के गेहूं खरीद की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी सीधे किसानों से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि गेहूं खरीद का फायदा किसानों को सुनिश्चित कराया जाए। सभी जनपद शासन से दिए गए गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।
मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केन्द्र नियमित रूप से निर्धारित समय से खुले रहेंगे। केन्द्र प्रभारी केन्द्र पर उपस्थित रहें तथा क्रय केन्द्रों पर किसानों को गेहूं विक्रय करने में कोई कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मंत्री ने कहा की सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन केन्द्रों का भ्रमण करें और क्षेत्र में जाकर किसानों से वार्ता करके खरीदारी को सुनिश्चित करायें। उन्होंने किसानों से सम्पर्क करके उन्हे क्रय केन्द्रों पर गेहूं विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि गरीबों की सहायता करना ईश्वरीय कार्य है, सभी अधिकारी पूरी लगन व निष्ठा के साथ किसानों के हित के लिए कार्य करें। सभी सम्बंधित अधिकारी क्रय केेन्द्रों पर प्रतिदिन के होने वाले क्रय के आंकड़ों का पूरा हिसाब रखेंगे। इस अवसर पर प्रयागराज मण्डल के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे