
एटा…
थाना अलीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चोरी के मामले में प्रकाश में आया शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्त चोरी के रुपयों से खरीदी हुई कार तथा पीली धातु के गहनों सहित गिरफ्तार
अभियुक्त के विरुद्ध करीब तीन दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्ज
वादिया निवासी मौहल्ला राधा कृष्ण थाना अलीगंज द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 13.03.2025 को वादिया अपने परिवार के साथ होली मनाने अपनी ससुराल ग्राम पहरा गयी हुई थी। दिनांक 17.03.2025 को वापस लौट कर आयी तो ज्ञात हुआ की दिनांक 16/17.03.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर अलमारी से जेवरात व नगदी चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0:- 57/2025 धारा 305(ए), 331(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग की विवेचना व सीसीटीवी फुटेज की गहन छानबीन से प्रकाश में आए अभियुक्त नंदकिशोर उर्फ सिंटू पुत्र सौदान सिंह निवासी नगला आंद्रा थाना ओंछा जिला मैनपुरी को समय करीब 07.05 बजे सिकंदराराऊ की ओर जाने वाले हाइवे पर ग्राम भदवास के पास पिलुआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।