
कासगंज,निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसी लाम बंद।
जनपद में निजी स्कूलों की मनमानी , हर स्कूल का अपना अपना पाठ्यक्रम बनाने , किताबें, यूनीफोर्म मनमर्जी दामों में बेच कर बच्चों और अविभावकों का शोषण किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि निजी स्कूल , बच्चे और उनके अविभावकों को अपनी बताई गई अथवा सेटिंग के आधार पर दुकानों से किताबें , स्टेशनरी खरीदने को मजबूर करते हैं तथा किताबें उनकी बताईं गईं दुकानों के अलावा कहीं मिलती नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ये लूट बंद नहीं हुई तो एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर एआईसीसी के मेम्बर मुनेन्द्र राजपूत , युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित यादव भैय्यू , प्रदेश सचिव सौरभ पाल , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ,अल्प संख्यक सैल जिलाध्यक्ष डॉ मोहम्मद मियां , संजीव सिसौदिया ,एन एस यू आइ जिलाध्यक्ष दीपक धनगर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।