
एटा- थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, थाना जलेसर पुलिस द्वारा तीन बकरे व एक बकरी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचा, चार जिन्दा कारतूस चोरी के तीन बकरे, एक बकरी व घटना में प्रयुक्त कार सहित किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण-
दिनांक 08.04.2025 को वादी नाथूराम उर्फ नत्थी निवासी ग्राम नगला मदारी थाना जलेसर एटा द्वारा दिनांक 04.04.2025 को चार पहिया गाडी सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन बकरा व एक बकरी चोरी कर ले जाने के संबंध में सूचना दी गयी जिसके आधार पर थाना जलेसर पर मुअस0- 151/25 धारा 303(2) पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी/अनावरण-
उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों 1. मुकुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जिन की मंडी मोहल्ला करीमनगर थाना हरी पर्वत आगरा 2. सूरज पुत्र कल्लू निवासी बसई मंडी थाना ताजगंज जिला आगरा 3. शिवम गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता कश्यप बगीची के सामने वाली गली थाना लाइन पर जनपद फिरोजाबाद को चोरी किये गए तीन बकरों व एक बकरी तथा अवैध तमंचों व कारतूस सहित दिनांक 09.04.2025 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
- मुकुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जिन की मंडी मोहल्ला करीमनगर थाना हरी पर्वत आगरा
- सूरज पुत्र कल्लू निवासी बसई मंडी थाना ताजगंज जिला आगरा
- शिवम गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता कश्यप बगीची के सामने वाली गली थाना लाइन पर जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी-
- एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर (मुकुल से)
- एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर (शिवम से)
- एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर (सूरज से)
- 03 बकरा व 01 बकरी ( चोरी किये गये)
- घटना में प्रयुक्त कार गिरफ्तार/अनावरण करने वाली टीम –
- उ0नि0 विपिन कुमार भाटी
- उ0नि0 अभिषेक कुमार
- का0 मनोज कुमार
- का0 शीशपाल
- का0 मनीष कुमार