सुप्रीम कोर्ट पहुंचा वक्फ बिल का मामला, कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने दायर की याचिका

गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को संसद से मंजूरी मिल गई है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है। लेकिन इस बिल को लेकर अभी भी राजनीतिक घमासान मचा हुआ। अब इस बिल के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस नेता ने इस बिल के खिलाफ कोर्ट में याचिक दायर की है। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को मुसलमानों से भेदभाव करने वाला बताया है।
इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि वह संसद में पारित ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025’ की संवैधानिकता को ‘‘बहुत जल्द’’ उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘कांग्रेस वक्फ (संशोधन) विधेयक की संवैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में बहुत जल्द चुनौती देगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘…हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और परंपराओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करते रहेंगे।’’
इसी के साथ संसद में यह विधेयक पारित हो गया। लोकसभा ने बुधवार देर रात करीब दो बजे इस विधेयक को पारित कर दिया था।