
एटा 30 मार्च।हिन्दू नव वर्ष विक्रमी 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रति पदा के शुभ आगमन पर गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद एटा के द्वारा शिव मंदिर सुनहरी नगर पर हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की तथा संचालन नगर गौ रक्षा प्रमुख हर्ष राठौर ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी। इसके अलावा भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था। इस त्योहार को मराठी नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है, जो मराठियों और कोंकणी हिंदुओं के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक मानते हैं।
श्री चौहान ने कहाँ कि पूरे ब्रज प्रान्त में आज से ही हनुमान चालीसा का पाठ तथा राम महोत्सव के कार्यक्रम प्रारम्भ हो गये हैं।आज का दिन हिन्दू समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में हर्ष सिंह राठौर,आक्रोश सिंह,उत्सव तोमर, सार्थक, देवांश,मोहित
राहुल आदि उपस्थित थे।