विद्युत संविदा कर्मचारियों ने भिन्न भिन्न जनपदों में किया विरोध सभा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोगी निगम, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ के कार्यक्षेत्र में मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य कराने, पूर्व से तैनात कर्मचारियों कि कुल संख्या के लगभग 40% भाग के बराबर कर्मचारियों की छटनी करने, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाने, मध्यांचल प्रबंधन द्वारा पूर्व में हुए समझौते का पालन न करने, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण न देने, 8 घंटे 26 दिन के स्थान पर 12 घंटे 30 दिन कार्य कराने,कार्य के दौरान बिजली कि चपेट में आने या खम्भे से निचे गिर कर घायल हुए कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने,उचित उपचार के अभाव में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों कि मृत्यु होने, दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों द्वारा उपचार में व्यय किए गए धनराशि को संविदाकारों के बिल से काटकर भुगतान न करने,ई पी एफ घोटाले कि जांच न कराने, 17 जनवरी 2025 को संगठन पदाधिकारियों व मध्यांचल प्रबंधन के बीच बनी सहमति के कार्यवृत्त में हेराफेरी करने के कारण मध्यांचल प्रबंधन का ध्यान बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों कि समस्याओं के तरफ आकृष्ट करने हेतु संगठन द्वारा ध्यानाकर्षण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को मध्यांचल के अन्तर्गत आने वाले भिन्न भिन्न जनपदों में विरोध सभा किया गया।

लखनऊ में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल- तृतीय तालकटोरा लेसा लखनऊ कार्यालय पर विरोध सभा कर उक्त समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया गया तथा 6 फरवरी 2025 को प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4 ए गोखले मार्ग लखनऊ कार्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया गया।

संगठन द्वारा कर्मचारियों कि समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल- तृतीय तालकटोरा लेसा लखनऊ के माध्यम से अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ को दिया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks