
बरेली :: एसएसपी अनुराग आर्य के कार्यकाल में थाना भोजीपुरा पुलिस ने महज 39 घंटे के भीतर लूट की वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और दो चोरी की अपाचे मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पीड़ित मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ, निवासी ग्राम टियूली, थाना बहेड़ी ने 1 फरवरी 2025 को थाना भोजीपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका मोबाइल लूट लिया था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 3 फरवरी 2025 को बिलवा पुल के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम राहुल मौर्य ग्राम प्रेम, थाना हाफिजगंज , अभिषेक दिवाकर बड़ी बिहार, थाना इज्जतनगर , आदित्य गंगवार मोहल्ला बनूवाल फेस-2, थाना इज्जतनगर , इनके कब्जे से पांच लूटे हुए मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, और दो अपाचे मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 29 दिसंबर 2024 को थाना बारादरी क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल UP25BS-6945 चोरी की थी। 28 जनवरी 2025 को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल UP25BL-7781 चोरी की थी। इन्हीं मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल ये रात के समय लूटपाट करने में करते थे।
तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं। मुख्य आरोपी राहुल मौर्य पहले भी बाइक चोरी और अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस को बताया कि वे रात के समय दो मोटरसाइकिलों से निकलते थे और सुनसान इलाकों में लोगों को लूटते थे। लूटे गए मोबाइल को शिवम उर्फ नन्हें नामक साथी लॉक तोड़कर 4-5 हजार रुपये में बेच देता था। लूट के पैसे से वे मौज-मस्ती और खाने-पीने में खर्च कर देते थे। दिन में वे अपने-अपने काम पर चले जाते थे, ताकि उन पर कोई शक न करे।
इस सफलता पर बरेली पुलिस की जमकर सराहना हो रही है। अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी,उपनिरीक्षक संदेश सिंह यादव,उपनिरीक्षक संजीव त्यागी,उपनिरीक्षक रूकमेश बंजारा,हेड कांस्टेबल इरशाद हुसैन कांस्टेबल सचिन शामिल रहे ।।