
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने की फायरिंग, पूर्व सैनिक की मौत; पत्नी और बेटी घायल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार की दोपहर हुए एक आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की मौत हो गई, जबकि इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बेहिबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे और उनकी पत्नी को उनके घर के पास जाकर गोली मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व सैनिक के पेट में गोली लगी थी। गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी है। उन दोनों का इलाज अभी चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।