
एटा- शासन की मंशानुरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह की मौजूदगी में एनडीपीएस के 65 अभियोगों से संबंधित करीब 1,01,94,075 रुपए (एक करोड़ एक लाख चौरानवे हजार पचहत्तर रुपए) के मालों को नष्ट करा मालों निस्तारण कराया गया।
शासन की मंशानुरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री प्रभाकर चौधरी द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन क्लीन" के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकुमार सिंह की मौजूदगी में आज दिनांक 31.01.2025 को जिला चिकित्सालय परिसर में नियमानुसार नष्ट करा मालों का निस्तारण कराया गया। विनिष्टीकरण के तहत मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मन:प्रभावी पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में जनपद एटा पुलिस द्वारा जनपद के सदर मालखाना/थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 65 अभियोगों से सम्बंधित अवैध गांजा, चरस, अफीम डोडा, स्मैक,नशीला पावडर ( डायजापाम) कुल 68.182 किग्रा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,01,94,075/- (एक करोड एक लाख चौरानवे हजार पचहत्तर रुपये) का विनिष्टिकरण मानक के अनुसार जिला अस्पताल एटा में स्थित /संचालित इंसीनिरेटर के माध्यम से कराया गया। जिसकी मौके पर फोटो /विडियोग्राफी की गयी। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर श्री एस0चन्द्रा सी0एम0एस0 मेडीकल कालेज जनपद एटा, श्री छतरपाल सिंह निरीक्षक डीसीआरबी जनपद एटा, श्री राजेश चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर एटा, श्री निर्दोष कुमार सेंगर प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज जनपद एटा उपस्थित रहे।