
सिन्दरी दिनांक 25 जनवरी शनिवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिन्दरी के प्रांगण में दो दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ, इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सुनिल कुमार पाठक के द्वारा धर्म ध्वजारोहण किया गया । महायज्ञ कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में शांतिकुंज के नेतृत्व में पधारे टोली के द्वारा प्रारंभ हुआ। संध्या में बाल संस्कार शाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अति मधुर संगीत भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार एवं आसपास के रहने वाले भाई बहन एवं बच्चों सभी में काफी उत्साह का संचार देखा गया। दिनांक 26 जनवरी को भी सुबह हवन-यज्ञ पूजा अर्चना एवं संध्या में विराट दीप महायज्ञ का आयोजन, हरिद्वार से पधारे अविनाश कर्ण, रश्मि कपिला,वीर जवाहर, मधुरेन्द्र सिंह ने भजन संगीत तथा प्रवचन से आध्यात्मिक उर्जा का प्रसार करेंगे। मुख्य ट्रस्टी रामप्रवेश प्रसाद, सहायक ट्रस्टी आर. के. सिन्हा सहित समस्त ट्रस्ट मंडल, युवा मंडल एवं कार्यकर्ता गण की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रहा ।