
लखीमपुर खीरी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के विरोध में अटेवा/NMOPS द्वारा जोरदार प्रदर्शन
दिनांक: 28 जनवरी 2025, लखीमपुर खीरी, अटेवा/NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर 28 जनवरी 2025 को पूरे देश में कर्मचारियों और शिक्षकों ने एकजुट होकर यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का विरोध दर्ज किया। जनपद में जिला सयोजक विश्वनाथ मौर्य के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन के तहत सभी विद्यालयों और विभागीय कार्यालयों में कर्मचारियों व शिक्षकों ने कागज पर “UPS यूनिफाइड पेंशन स्कीम गो बैक” लिखकर उसे जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।
अटेवा/NMOPS के प्रदेश संगठन मंत्री एवं जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शिक्षक कर्मचारियों के साथ धोखा हैं l इसके विरोध में अटेवा का यह आंदोलन सभी जिलों में व्यापक रूप से समर्थन प्राप्त कर रहा है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस बात पर जोर दिया कि पेंशन उनका अधिकार है और इसके लिए वे हरसंभव संघर्ष किया जायेगा l
जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने बताया कि अटेवा/NMOPS के आंदोलन का उद्देश्य नई पेंशन योजना (NPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करना है। उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का हक है और इसे हर हाल में लेकर रहेंगे। UPS किसी कर्मचारी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैl बहुत जल्द ही लखनऊ व दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा
महामंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि UPS जैसी योजनाएं उनके भविष्य के साथ अन्याय करती हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए अटेवा/NMOPS के साथ हर कर्मचारी और शिक्षक एकजुट हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “यदि हम एकजुट रहेंगे तो कोई भी हमारा हक हमसे छीन नहीं सकता।”
जिला कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय में बताया कि अटेवा/NMOPS की इस पहल को लेकर प्रदेश के सभी विभागों में आक्रोश देखा गया और यह आंदोलन धीरे-धीरे एक राष्ट्रीय मुद्दा बनता जा रहा है।
इस अवसर पर संतोष वर्मा, मनोज वर्मा, राजेश पांडे, डॉ कमल मौर्य,ओम प्रकाश, सतीश वर्मा, बलवीर यादव, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, प्रफुल भारती,प्रिया वर्मा,सुजीत सम्यक रामानुज वर्मा,कमलेश यादव,सोमेंद्र मौर्य, वीरेन्द वर्मा,रिपुंजय पटेल,अवधेश प्रताप सिंह, राम विनय, गीतांजलि, आरती मौर्य, श्वेता पुरवार,पंकज वर्मा, राजेश कुमार,जावेद अख्तर, राम सजीवन विश्वकर्मा, अंजनी वर्मा,आनंद पाल,कैलाश शंकर,राम मिलन भार्गव, डीके राम, विशेष शर्मा,प्रशांत सिंह, अनिल शुक्ला आदि सैकड़ो शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहेl