
कानपुर।इश्क की कोई उम्र नहीं होती,न कोई सीमा होती है,लेकिन कभी-कभी ये इश्क परिवार को बहुत भारी पड़ जाता है।उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है।इसमें मामले को जानकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है।दादी अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई हैं।प्रेमी दादी के बेटे का बेटा है,लेकिन इस उम्र में उन्हें ऐसा इश्क का बुखार चढ़ा कि सब कुछ छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गईं।
बेटा अपनी मां की इस हरकत से शर्म से मरा जा रहा है।पूरे परिवार को दादी की ये हरकत हजम नहीं हो पा रही है।परिवार दादी के इश्क और प्रेमी के साथ फरार होने से इतना शर्मसार महसूस कर रहा है कि पुलिस से भी मामले की शिकायत नहीं की है।
दादी के प्यार का ये चौंकाने वाला मामला कानपुर के बजरिया से सामने आया है।यहां एक महिला दादी बन गईं,उसके बेटे का बेटा हो गया,पूरा परिवार साथ रहता था,घर में खुशियां थी, लेकिन 4 महीने पहले दादी बनी महिला की जिंदगी में एक 30 वर्षीय शख्स आया और फिर सब कुछ बदल गया।दादी को 20 साल छोटे शख्स से इश्क हो गया। इश्क ऐसा परवान चढ़ा की अब दादी उस शख्स के साथ ही फुर्र हो गईं।परिवार ने उन्हें खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन पुलिस से शिकायत नहीं की। सामने ये भी आया है कि दादी का इश्क मोहल्ले के ही एक शख्स से था और वह उसके साथ ही फुर्र हुई हैं।
अब महिला के बेटे का कहना है कि मां उसके पिता को तलाक दे दें तो अच्छा है।उनकी हरकत से परिवार के सम्मान को ठेस पहुंची है।इसलिए पुलिस से शिकायत भी नहीं की है।अब लगता है कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने वाली हैं। बरहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है।पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत होगी तो कार्रवाई की जाएगी।