
एटा ! आज मगंलवार को लखनऊ मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश में प्रधानमन्त्री मत्स्य संपदा योजना को लांच करते हुऐ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मत्स्य महामना डा. संजय कुमार निषाद द्वारा बताया कि यह योजना भारत के बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाकर अखण्ड भारत को ओर अधिक शक्तिशाली बनाने में सहायक सिद्ध होगी ! उन्होने इस अवसर पर कहा कि यह योजना मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता व किसानो की आय मे व्रद्दि तथा स्वरोजगार के अवसर बढाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है ! जिसके अन्तर्गत आधार भूत संरचनाऐं, अन्तर्देशीय मत्स्य पालन, मछुआरों का कल्याण एवं नई तकनीक आधार परियोजनाऐं सम्मिलित है ! वित्तीय सहायता के रूप में महिला व एससी को 60 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग को 40 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य रहेगा ! आज इस अवसर पर विकास भवन सभागार में पीएम मत्स्य संपदा योजना के लांच होने के अवसर पर एडीएफ मत्स्य आर.के.श्रीवास्तव , निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप, विजय सिहं ब्लॉक अघ्यक्ष शीतलपुर, राजू कश्यप शहर अध्यक्ष, आई. टी. सैल के अध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप, मत्स्य निरीक्षक डा रंजीत सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिहं, सुखदेव सिहं, दुर्गेश कुमार, क्रष्ण कुमार, अवधेश कुमार, सुभाष चन्द्र, सोनवीर सिहं, रोहिताश सिहं रामवकील, प्रेमपाल, हरी सिंह आदि मत्स्य पालक मौजूद रहे !