ये है उत्तराखंड देव भूमि का हाल

हरिद्वार में देखिए कैसे ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं.. पिस्टल से.. राइफल से.. कट्टों-तमंचों से.. गोलियों के साथ गालियों की भी गूंज है….
जहां हर हर महादेव होता था, अब मां बहन हो रही है.. वो भी कोई गली के गुंडो के बीच नहीं..
खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच..
कल ही निकाय चुनाव का परिणाम आया है जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच तनातनी चल रही थी..
गुस्से से भड़के कुंवर प्रणव अपने गुर्गों के साथ असलहे लेकर पहुंच गए विधायक उमेश कुमार के आवास पर.. वहां जो गुंडई का नंगा नाच देखने को मिला,
उसने हरिद्वार ही नहीं पूरी देवभूमि को शर्मसार कर दिया
दोनों नेता खुलेआम एक दूसरे पर असलहे तानते और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं