सोशल सेक्टर के समस्त महत्वपूर्ण विभागों के साथ एक बैठक

एटा,जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार शासन की मंशानुसार सभी पात्रों को शासन की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने के उद्देश्य से सोशल सेक्टर के समस्त महत्वपूर्ण विभागों के साथ एक बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में की गई उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर के सभी विभाग आपस में समन्वय बना कर कार्य करें, पंचायत सचिव, लेखपाल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम नियमित भ्रमणशील रहकर कार्य करे, सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें की पात्रता की शर्तें पूर्ण करने वाले आवेदकों के आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रखें जाए उन्हें तत्काल निस्तारित कर पात्र व्यक्तियों को शासन की मंशानुरूप लाभान्वित किया जाए, इस कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सभी विभागाध्यक्ष कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं,अगर उनके माध्यम से संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गयी तो संपूर्ण उत्तरदायित्व उनका निर्धारित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि समस्त विभाग अपनी अपनी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं का संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, ग्राम चौपाल एवं विकासखंड पर लगने वाले शिवरों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आम जन तक शासन की महत्वपूर्ण योजना की जानकारी पहुंच सके तथा सभी पात्र व्यक्ति उनसे लाभान्वित हो सके,सभी विभाग अपनी-अपनी विभाग की सक्सेस स्टोरी का प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार अवश्य कराए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय, परियोजना निदेशक सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता, एसीएमओ डॉ0 राममोहन तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार, एक्सईएन विद्युत सहित संबंधित विभागों के अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks