
खागा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज दोपहर 12 बजे निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, गंगा समग्र, और विद्या भारती जैसे संगठनों का विशेष सहयोग रहा।
गोष्ठी के मुख्य वक्ता बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का माध्यम है। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।”
गोष्ठी का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और निष्पक्षता से मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। वक्ताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट देश को सही दिशा देने में सहायक है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। प्रतिभागियों ने लोकतंत्र की मजबूती और निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता पर अपनी सहमति व्यक्त की।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा ली गई मतदाता जागरूकता शपथ के साथ हुआ, जिसमें निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ मतदान करने का संकल्प लिया गया।
मुख्य रूप से मनीष पांडेय, रमेश प्रसाद, राम नरेश तिवारी, गिरीश चंद्र द्विवेदी, राकेश अरोरा,चंद्रिका प्रसाद,आनंदी प्रसाद, बाबू लाल, दीपक कुमार, शिवप्रताप आदि रहेl