
एटा, अधिशासी अभियन्ता वैभव आनन्द ने “सम्बन्धित क्षेत्र के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं / जनमानस को सूचित किया है कि कार्यदायी संस्था मै० गुप्ता कंस्ट्रक्शन कम्पनी, लखनऊ के द्वारा मै० श्री सीमेण्ट प्लाण्ट की ट्रांसमीशन लाइन के Underground Stringing कार्य हेतु 33 केवी मलावन की विद्युत लाइन का शट-डाउन लिये जाने के कारण दिनांक 24 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से सायं 04 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, मलावन की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।”
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि उक्त अवधि में धैर्य एवं संयम बनाये रखें। कष्ट के लिये खेद है।