
एटा में कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी के ऑफिस के बाहर लगी नेम प्लेट पर उनका नाम ज़रा ध्यान से देखे, एटा के अपर जिलाधिकारी का नाम सत्य प्रकाश है मगर जिन विद्वान पेंटर ने इनका नाम लिखा है, उसको उर्दू भाषा में सत्य प्रकाश न लिखकर उर्दू भाषा में गूगल से ट्रांसलेट करके ही लिख दिया जो ट्रांसलेट होने के बाद तमाम रोशनी होता है, इस तरह सत्य प्रकाश को उर्दू में तामम रोशनी लिख दिया है, हैरानी की बात ये है कि इतने लंबे समय से इस नेम प्लेट पर किसी की नजर तक नहीं पढ़ी, आज मेने स्वयं ( अकरम खान) ने जब इस नेम प्लेट पर लिखे हुए नाम को देखा तो सीधा जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह जी की जाकर बताया, जिस पर उन्होंने तत्काल पूरी कलेक्ट्रेट में पद नाम की नेम प्लेट को अपने स्टाफ को मेरे साथ भेजकर चैक करवाया, और गलत नेम प्लेट को तत्काल सुधार करवाने के निर्देश दिए