
“…तो शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक बिजली का इस्तेमाल न करे जनता”
बिजली टैरिफ बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर आयोजित बहस में RLD प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने लोगों को सलाह दी कि जब शाम को पीक टाइम पर बिजली के रेट अधिक हो तब जनता बिजली का इस्तेमाल न करे।
उनका ये विवादित बयान इंटरनेट पर वायरल है।
बिजली विभाग इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है दिन और रात में बिजली के रेट अलग अलग रखे जाए। इसी बहस में रोहित अग्रवाल ने बिजली इस्तेमाल हो न करने का तर्क दिया।