इनकम टैक्स के रिटायर्ड कर्मचारी ने किया गरीब की जमींन पर अवैध कब्जा

बरेली :: मामला ग्राम खंजनपुर तहसील फरीदपुर थाना फतेहगंज पूर्वी का है जहां के पीड़ित इंद्र विक्रम सिंह पुत्र श्री हुकम सिंह का आरोप हैकि उनकी जमीन गाटा संख्या 1144 पर रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी रहीस मियां ने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर अवैध कब्जा कर लिया जबकि पीड़ित को फरीदपुर तहसील के एसडीएम ने गाटा संख्या 1144 पर मेडबंदी करने का आदेश दिया था
मेड बंदी का आवेदन माननीय उप जिलाधिकारी फरीदपुर के न्यायालय में आवेदन संख्या टी 20 24 121 30 300 701 दायर किया गया न्यायालय के आदेश पर कानूनगो के द्वारा 30 जुलाई2024 को कच्ची तूदाबंदी की गई
एसडीएम फरीदपुर द्वारा आदेश के बाद भी पीड़ित के खेत पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग ने सिविल न्यायालय फरीदपुर में पीड़ित को परेशान करने के उद्देश्य से मुकदमा किया गया जो पूरी तरह फर्जी व अवैध है
पीड़ित का आरोप है कि अवैध कब्जा कर फर्जी मुकदमा डालकर पीड़ित को परेशान किया जा रहा है
पीड़ित ने अब गाटा संख्या 1144 पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग पर जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार और योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks