
बरेली :: आज दिनांक 20-01-2025 को राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन बरेली टीम ने गरीब व घरों में काम करने वाली जरुरतमंद महिलाओं को निशुल्क कम्बल वितरित किए जिसमें मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना जी (एडवोकेट) उपस्थित रहे कार्य क्रम में कमल जीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष बरेली जोन, सविता शर्मा महानगर अध्यक्ष, कुमकुम शर्मा, संजय शर्मा, परवीन वारसी, राजकुमारी गंगवार, गौरव गुप्ता, नीरज शर्मा, रति राम, भाग्यवती आदि उपस्थित रहे ।।