
बरेली:: आपको बता दें कि बरेली के एम .बी इंटर कॉलेज के मैदान में शरद महोत्सव मेले का आयोजन राजकुमार सक्सेना द्वारा किया जा रहा है जिसमें आपको एफिल टावर ट्विन टावर बुर्ज खलीफा गेटवे ऑफ इंडिया यूनिवर्सल सेल्फी प्वाइंट के वास्तविक एहसास कराने वाले स्टैचू बेहद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं साथ ही साथ बेहतरीन कपड़ों के खरीददार कश्मीरी शाल ,बंगाल की सिल्क साड़ी ,जयपुरी बेडशीट ,दोहर ,उत्तराखंड के गर्म वस्त्र भदोही की कारपेट भी सस्ते वाले दामों पर खरीद सकेंगे

और जो लोग ऊंट की सवारी का आनंद लेना चाहते हैं राजस्थान से बरेली में पहुंचे ऊंट की सवारी के साथ-साथ विभिन्न तरीके के झूले का आनंद आप अपने बच्चों के साथ शरद महोत्सव के मेले में ले सकते हैं मेले के आयोजक राजकुमार सक्सेना का कहना है कि मेले का आयोजन 2 फरवरी तक चलेगा जिसमें आप दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 बजे तक मेले का आनंद ले सकते हैं मेले में प्रतिदिन हजारों लोग इस शरद महोत्सव मेले का आनंद ले रहे है ।।