अंडरवर्ल्ड की दुनिया में बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू शूटर खाड़ी भाग गया है.

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारने वाला गुड्डू मुस्लिम दुबई में है. माफिया अतीक अहमद के बेहद गरीबी गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी है. गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने की सूचना सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों ने यूपी पुलिस को दी है. गुड्डू मुस्लिम 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता दुबई फ्लाइट से दुबई गया है. शातिर गुड्डू ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और फुर्र हो गया. उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को भरी दोपहरी हुई थी. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को अतीक अहमद के बेटे अनस के साथ गुड्डू मुस्लिम और तमाम गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम मारकर मौत के घाट उतार दिया था. यूपी पुलिस और एसटीएफ देश भर में उसकी तलाश कर रही थी लेकिन चतुर चालाक गुड्डू मुस्लिम हाथ नहीं लगा.