
एक लाख रुपए का इनामी डकैत कैलाश पारदी गिरफ्तार-
मथुरा में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ कैलाश पारदी
मुठभेड़ के दौरान कैलाश पारदी के पैर में लगी गोली
आरोपी से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
28 जून 2023 को कन्नौज में इत्र व्यवसाई के घर हुई डकैती में फरार चल रहा था कैलाश
सोने – चांदी के ज़ेवर,सात लाख रुपए,लाइसेंसी रिवॉल्वर वारदात में लूटे थे
मूल रूप से गुना मध्य प्रदेश का रहने वाला कैलाश पारदी लूट,डकैती का संगठित गिरोह चलाता है