
एटा। आगामी 3 फरवरी को एटा महोत्सव में आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में 11 पर्यावरण प्रहरियों को एवं 50 बाल वृक्ष मित्रों को सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए पर्यावरण संगोष्ठी के संयोजक ब्रज क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी श्री विक्रांत माधौरिया ने कहा है कि इस बाबत जिले के इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों से वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले 5 छात्रों-छात्राओं के नाम पर्यावरण संगोष्ठी के सह संयोजक श्री कैलाश सविता के पास 27 जनवरी तक भेज दें ताकि उन छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी के अवसर पर सम्मानित किया जा सके।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रख्यात पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत दिल्ली से, उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड, महिला एवं बाल विकास के अध्यक्ष जनाब कमर आलम साहब, शेखा झील के उद्धारक पर्यावरणविद श्री सुबोध नंदन शर्मा अलीगढ़ से, ए आर एम मैनपुरी श्री संजीव यादव, सर्वोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री विजय मिश्र, वसुंधरा स्थित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री राजू राम रतन, युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी श्री मेघाव्रत शास्त्री सहित जिले के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, प्रधानाचार्य, पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षाविद भाग लेंगे।