
भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने हत्या करने की नीयत से हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हुई गंभीर गिरफ्तारी का किया मांग।
गौरीगंज जिला अमेठी का मामला आया प्रकाश में।
जिला अमेठी।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी ने अमेठी के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मीडिया की भी एक जांच टीम गठित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोतवाली गौरीगंज ग्राम बाबूपुर के अंशु सिंह ने विशाल को मारने की नीयत से हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
उन्होंने बताया कि संबंधित मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी गौरीगंज जनपद अमेठी को लिखित रूप से दिया गया है जिस पर प्रथम सूचना की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है।
लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि ठोस कार्रवाई न होने के कारण अपराधी लगातार धमकियां दे रहे हैं।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भारतीय मीडिया फाउंडेशन से अपने जान माल की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित अंशु सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह ने बताया कि हमारे सगे भाई अंकित सिंह का विवाद 5 जनवरी 2025 को गांव के ही निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह एवं सत्यम सिंह पुत्र सुरेश सिंह से हो गया था उसी रंजिश को लेकर 6 जनवरी को समय लगभग 7:50 पर दुर्गेश सिंह एवं रवि सिंह पुत्र नंदकिशोर सिंह एवं सत्यम पुत्र सुरेश सिंह एवं नंदकिशोर सिंह पुत्र स्वर्गीय रामनाथ सिंह गांव के भोला सिंह के घर के पास दुर्गेश सिंह एवं रवि सिंह अपने हाथ में लोहे की राड एवं कुल्हाड़ी और सत्यम सिंह और नंदकिशोर सिंह अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर दो अज्ञात लोगों को लेकर भोलानाथ सिंह के घर के पास आकर पीड़ित के भाई को रोक कर गाली गलौज देने लगे जब पीड़ित के भाई ने लोगों को गाली देने से मना किया तो दुर्गेश सिंह और रवि सिंह ने ललकारते हुए कहा कि अंकित को आज जान से खत्म कर दो इसी बात पर दुर्गेश एवं रवि अपने हाथ में लिए लोहे की राड और कुल्हाड़ी से पीड़ित के भाई अंकित सिंह के सिर के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया जिससे गंभीर चोटे आई।
उन्होंने बताया कि जब हम लोग जान बचाकर अपने मकान में गए तो दुर्गेश सिंह एवं सत्यम सिंह, रवि सिंह, नंदकिशोर और उनके साथ आए अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर मारने पीटने लगे जब प्रार्थी ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हम दोनों भाइयों की जान बचाई उसके बाद हम लोगों का इलाज कराया गया संबंधित कोतवाली गौरीगंज में प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण अभी तक अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम को पूरे मामले की जांच करा कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने इस प्रकरण में टीम को जांच करने का निर्देश देते हुए जिले के संबंधित अधिकारियों से वार्ता का निर्देश दिया है कहा है कि हर हाल में पीड़ित को न्याय मिले।