
एटा 16 जनवरी।उ.प्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ /प्रभारी जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि कर्मचारियों की काफी दिनों से चली आ रही मांग में बीमा वाली मांग को सरकार ने मान लिया यह उ.प्र सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया जिसकी मै हृदय से प्रशंसा करता हूँ कयोंकि हमारे बहुत से साथी काल के मुंह में समा गये लेकिन इस ओर किसी ने नहीं सोचा जव कि स्वास्थ्य विभाग में सभी संविदा कर्मचारी तन,मन से अपने कार्य को अंजाम देते है सरकार ने बीमा का लाभ देकर परिवार को राहत देने का कार्य किया अभी कुछ दिन पूर्व ही 4-5 लोगों के परिवार वालों को बीमा की 30 लाख रुपये धनराशि का चेक मिशन निदेशक द्वारा परिवार के लोगों को दिए गए।
श्री चौहान ने कहाँ कि इस समय 100 दिन का टी वी अभियान चल रहा हैं जिसमें सभी कर्मचारी व अधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि कर्मचारियों की वेतन विसंगति की समस्या भी काफी दिनों से चली आ रही हैं उस पर भी सरकार को गम्भीरता से विचार कर समाधान करा देना चाहिए ताकि कर्मचारियों में सरकार की प्रति आस्था का भाव जागृति हो कयोंकि कि विपक्षी पार्टियां कर्मचारियों को भडकाने का कार्य कर रही है।