सूर्य देव के उत्तरायण होने का यह शुभ पर्व,

सूर्य देव के उत्तरायण होने का यह शुभ पर्व, जो अज्ञानता के तमस को विदीर्ण कर ज्ञान और उजास का संचार करता है, आप सभी के जीवन में अपार उत्साह, अभ्युदय और आनंद लेकर आए।

हम सभी एक विराट परिवार के अंग हैं, जो सत्य की मशाल थामे समाज की दिशा और दशा को आलोकित करने हेतु सतत प्रयत्नशील हैं। आपके आशीर्वाद से जो लोकमंगल का आधार बनती है, वास्तव में समाज का दर्पण है।

मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, अपितु हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने कर्मपथ पर अडिग रहते हुए, सकारात्मकता और नैतिकता के दीप प्रज्वलित करें। आइए, हम अपने विचारों, संवादों और सत्यान्वेषी लेखनी के माध्यम से जनमानस के हृदय में आशा का संचार करें।

मैं हृदय से प्रार्थना करता हूँ कि यह पर्व आपके जीवन को नए आयाम, अनंत सुख – समृद्धि और स्वर्णिम सफलताओं से भर दे।
आपकी यह अडिग लगन और समर्पण सदा प्रशंसनीय रहेगा।

आपका अपना आभारी जनसेवक सुनीस मिश्रा सादर शुभेच्छु

आपका क्रांतिकारी पत्रकार साथी द ट्रुथ आफ क्राइम न्यूज गोंडा मुख्य संवाददाता देवी पाटन मंडल मनकापुर जनपद गोण्डा

यह पर्व आपकी यश – कीर्ति को सुदूर तक विस्तारित करे और आपको सामाजिक उत्थान में नए कीर्तिमान स्थापित करने का अवसर प्रदान करे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks