एटा…
रैन बसेरे में हल्की रजाई देख नाराज हुए सदर विधायक
बस स्टैंड पर रैन बसेरे में मिली भारी कमियाँ
🔹सर्दी के बढ़ते प्रकोप से बचने को यात्रियों, रागीरों एवं आमजन मानस के लिये नगर पालिका द्वारा रोडवेज बस अड्डा पर बनाया गया है रैन बसेरा।
🔹नव वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को रैन बसेरों पर अचानक पहुचे एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने प्रसाशनिक अनेदखी की पोल तब खोल कर रख दी।
🔹सदर विधायक को रैन बसेरों के अंदर की रजाईयां बेहद हल्की मिलीं। बरहाल रजाइयों को देख बिफरे विधायक ने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सर्दी से नुजात दिलाने हेतु मजबूत व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया।