युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव स्व० प्रभात पाण्डे की निष्पक्ष जाँच कराए जाने को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव स्व० प्रभात पाण्डे की निष्पक्ष जाँच कराए जाने को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन।
जिला कांग्रेस कमेटी एटा धान मील वाली गली एटा पर बैठक कर धरना स्थल कचहरी एटा पहुंच कर दिया ज्ञापन । ज्ञापन में कहा गया कि जैसा कि आपको अवगत है कि भाजपा सरकार के कुशान के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक- 18.12.2024 को लखनऊ में आयोजित विधान सभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई पुलिसिया बर्बरता के कारण हमारे उ०प्र० युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव स्व० प्रभात पाण्डे की दुखद मृत्यु हो गयी।
इस शहीद युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जाँच की कांग्रेस पार्टी मॉग करती है। जिससे उसे न्याय मिल सके ।
एटा जनपद की समस्याओं को लेकर ज्ञापन में कहा कि कासगंज रोड एटा पर फैक्ट्री की जमीन श्रेणी छः में दर्ज है। उक्त जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराकर एटा जनपद एंव आस-पास के जनपदों के बेरोजगार युवाओं की तरफ देखते हुये। शासन प्रशासन की तरफ से कोई उद्योग लगवाये जाने के लिए सरकार से आग्रह कर एटा जनपद में रोजगार का द्वार खोला जाये।
और एटा जनपद में ठण्डी सड़क सांई बाबा मन्दिर के पास एक प्राचीन शिव मन्दिर जो नगर पालिका में भी दर्ज है। उसकी जमीन की जाँच कर मन्दिर को बचाये जाने हेतु उचित कानूनी कार्यवाही करें।
ज्ञापन देने वालो में ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष,विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष, नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,मोहम्मद तस्बूर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया,सावित्री दिवाकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,उमेश राजपूत प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,ओमप्रकाश सिंह तोमर,सोमबीर सिंह दिवाकर,योगगुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,आमिर अली,आशीष राज,हीरा पाराशर बाल्मीकि,ओमबीर सिंह राजपूत , गुरुमीत सिंह,सोहित शर्मा,प्रहलाद सिंह,शैलेश उपाध्याय,नासिर खान आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks