भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर

आगरा,भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर मा. कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने त्रिदिवसीय कृषि मेला तथा प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ।।

सुशासन दिवस के अवसर पर लोक भवन लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण मा0 विधायकगण सहित अधिकारीगणों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा देखा और सुना गया।

बाह (आगरा) भारत रत्न स्व0 श्री अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर बटेश्वर में आयोजित त्रिदिवसीय कृषि मेला प्रदर्शनी का कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने फीता काट कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्रद्धेय अटल जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर पहुंचने पर कृषि मंत्री जी का भव्य स्वागत, पुष्पगुच्छ तथा भगवान शिव पार्वती की मूर्ति भेंट कर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह तथा फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने किया।
कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ से भारत रत्न अटल जी के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम का तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का कार्यक्रम स्थल पर सजीव प्रसारण किया गया।

आगरा,कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने पीएम कुसुम, कृषि यंत्रीकरण एग्रो जंक्शन आदि योजनाओं के लाभार्थी किसानों को सम्मानित किया, जिसमें पिनाहट ब्लॉक के बसई गूजर के किसान राम बहादुर शर्मा को लेजर एंड लेवलर, बाह के फरेरा के किसान सुभाष कुमार को 7.5 एचपी डीसी सोलर, बाह फरेरा बटेश्वर जी फॉर्मर प्रोड्यूसर लिमिटेड के कालीचरण को फॉर्म मशीनरी बैंक, बाह ब्लॉक के चमरौया की सुखरानी को मिनी किट, बाह के अरुण भदौरिया को एग्रो जंक्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम स्थल बटेश्वर नाथ मंदिर मेला परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, वन, पर्यटन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बाल विकास पुष्टाहार, पशुपालन आदि के स्टॉल स्थापित किए गए हैं साथ ही भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई हैं, उपरोक्त कृषि मेला तीन दिवसीय रहेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने अपने संबोधन में अटल जी की बटेश्वर की धरा को नमन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने ही सर्व प्रथम संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर भारत माता तथा भारत को विश्व में परिचित कराया तथा हिंदी को स्थान दिया। अटल जी से पूर्व जो भी प्रधानमंत्री बने वो या तो कांग्रेसी थे या कांग्रेस से पाले-पोसे थे, अटल जी ने प्रथम बार अलग विचार की सरकार बनाई थी, श्रद्धेय अटल जी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार किया जब सरकारी बैंक किसानों को कर्ज नहीं देते थे, उन्हें कोआपरेटिव बैंक से 18 व 24 प्रतिशत की चक्रवृद्धि व्याज की दर से ऋण लेना पड़ता था और समय से भुगतान न करने पर खेत खलीहान बेचना पड़ता था, तब अटल जी ने किसानों को केसीसी के माध्यम से 5 से 7 प्रतिशत की ब्याज पर ऋण देकर किसानों के हित कार्य किया। इसी प्रकार अटल जी ने किसान की फसलों को बाजार तक पहुंचाने के लिए पहली बार प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांव की सड़कों को पक्की कर मुख्यालय से जोड़ा। इसी प्रकार कश्मीर से कन्या कुमारी तथा द्वारिका से जगरन्नाथ तक स्वर्णिम चतुर्भुज बनाकर पूरे देश को एक कर दिया। श्रद्धेय अटल जी ने गरीब के बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक पंचायत में प्राइमरी स्कूल की स्थापना तथा अन्त्योदय के सपनों को साकार करने के लिए 02 रूपये किलो गेहूं और 03 रूपये किलो चावल के माध्यम से गरीबों को दिया। मा0 मंत्री महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि योगी सरकार ने बाजार से कम मूल्य पर किसानों को विभिन्न फसलों के बीज को उपलब्ध कराया, कृषि विभाग द्वारा पीएम कुसुम, कृषि यंत्रीकरण, फसलों की क्षतिपूर्ति आदि विभिन्न योजनाओं द्वारा तकनीकी व सबसिडी के माध्यम से श्रद्धेय अटल जी के सपनों को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम लागत में किसान को अधिक उत्पादन तथा ज्यादा कीमत देने का सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है, इससे किसान की आय में वृद्धि होगी तथा इन प्रयासों से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र होगा। मा0 मंत्री महोदय ने अटल विहारी वाजपेयी जी से अपने आत्मीय रिश्ते को भी याद किया तथा उपस्थित लोगों से तीन दिवसीय कृषि मेले व प्रदर्शनी में आकर लाभान्वित होने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों व अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा ब्रह्मलाल महाराज मंदिर में पूजन दर्शन किया।
इस अवसर पर विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, उप कृषि निदेशक श्री पुरूषोत्तम मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 पाण्डेय, एडीआईओएस विश्व प्रताप सिंह ,मुन्ना लंबर संसद प्रतिनिधि, महेश कठेरिया, जिला पंचायत सदस्य, मानवेंद्र राठौर जिला मंत्री,सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks