खबर से बौखलाया दबंग, मित्र के घर बैठे पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वाइरल

पत्रकार पर जानलेवा हमला! खबर छपने से बौखलाए हमलावर, भाइयों के साथ मिलकर की मार-पीट व बदसलूकी, तहरीर

तिकुनिया कोतवाली के गांव बनवीरपुर का मामला..!!

लखीमपुर-खीरी।निष्पक्ष पत्रकारिता का काम जान जोखिम भरा होता जा रहा है मीडियाकर्मियों के लिए कवरेज करना किसी जोखिम से कम नहीं है किसी भी भ्रष्टाचारी व घपलेबाजों समेत कुख्यात गौकश हिस्ट्रीशीटर की खबर चलाई जाए तो वह गुंडई पर उतर जाता है, और मीडियाकर्मी पर प्राण घातक हमला करता है या फिर अपने ऊंचे रसूख की दम पर पत्रकार पर झूठा मामला दर्ज करवा देते हैं बड़ी-बड़ी बैठकों में बातों के बतासे बनाने वाले गरम कुर्सी पर बैठकर अदरक वाली चाय की चुस्की लेते हुए मुस्कुराते हुए पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ बताते हैं हालांकि ऐसा नहीं है ना तो पत्रकार की सुरक्षा है और न ही कोई सुविधा मुहैया होती है जब भी कोई मामला पत्रकार के खिलाफ आता है तो तुरंत उस पर मामला दर्ज हो जाता है हालांकि साहब को भी भड़ास निकालने का मौका मिला फिर कैसे पीछे रह जाए! लेकिन जब मीडियाकर्मियों पर खबर से बौखलाएं लोग मार-पीट व बदसलूकी करते है तो वही हमलावरों की पैरवी करते जिम्मेदार देखे जा सकते हैं हालांकि कभी-कभी मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस भी अपना पल्ला झाड़ते हुए इतिश्री कर लेती है ऐसे में भ्रष्टाचारी और बड़बोले हमलावर व गौकश हिस्ट्रीशीटर को बढ़ावा मिलता जा रहा है।

जानकारी मुताबिक कल दिनांक 16 दिसंबर की शाम 07 बजे के आसपास तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बनवीरपुर निवासी पत्रकार जो अपने मित्र के घर बैठा था किसी बात की खुन्नस खाए गांव के दबंगों ने गाली-गलौच व मार-पीट करने लगे हालांकि लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर हमलाकर धमकी व जातिसूचक गालियां देते हुए चले गए किन्तु वहा पर मौजूद किसी जागरूक शख्स ने उक्त मार-पीट अपने मोबाइल मे कैद कर लिया हालांकि पीड़ित पत्रकार तिकुनिया कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks