अलीगढ़,कृपया ध्यान दें यह व्यक्ति सुबह थाना अकराबाद क्षेत्र में लढ़ौआ के पास डिवाइडर पर एक्सीडेंटल अवस्था में अचेत मिला था जिसे थाना पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया chc अकराबाद से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां काफी प्रयास करने के बाद यह अपना पता नहीं बता पा रहा था बार-बार एटा एटा कह रहा था साय टाइम इसकी मृत्यु हो गई है किसी की जानकारी में किसी का कोई परिचित हो तो परिजनों को सूचित करने का कष्ट करें कि इसकी बॉडी मोर्चरी अलीगढ़ में रखी हुई है धन्यवाद