राम राज बैठे त्रैलोका।हरषित भए गए सब सोका।।
अर्थात
भगवान राम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा स्थित रामलीला मैदान में रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि भगवान श्री राम के राजतिलक साथ है 11 दिनों तक चलने वाला रामलीला कार्यक्रम समाप्त हो गया । गतरात्रिदिखाया गया कि रावण वध के बाद भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या की तैयारी करते हैं उनके साथ हनुमान जी ,सुग्रीव, विभीषण ,जामवंत भी रहते हैं वहां से सभी लोग चित्रकूट पहुंचते हैं इधर भरत काफी परेशान हो जाते हैं चित्रकूट में भगवान श्री राम हनुमान जी को अयोध्या भेजते हैं कि जाकर भरत को संदेश दे दो हनुमान जी वहां से अयोध्या आते हैं तथा भरत जी को भगवान राम के आने की सूचना देते हैं, पूरे अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ जाती है भगवान रामचंद्र जी अपने सभी लोगों के साथ अयोध्या पहुंचते हैं जहां भरत जी उनकी उनका स्वागत करते हैं अयोध्या में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है गुरु वशिष्ठ भरत से राजतिलक पर चर्चा करते हैं राजतिलक की तैयारी होती है पूरेअयोध्या खुशी का माहौल हो जाता है गुरु वशिष्ठ भगवान राम सीता को राजगद्दी पर बैठा कर उनका राजतिलक करते हैं भगवान राम के राजतिलकके साथ रामराज्य की स्थापना भी होती है रामराज में सभी लोग काफी सुखी रहते हैं। राजतिलक के बाद राजा हरिश्चंद्र ड्रामा भी दिखाया गया। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह ,शिव मुकुंद सिंह, मंगल हाल, प्रेम रावत, विनोद ,गोपाल ,धर्मराज ,जिगर, मोहित, बजरंग मिश्रा ,जयशंकर मिश्रा ,धनेश यादव, भरत यादव, शिवम, गुड्डू यादव ,गोलू ,विवेक सत्य प्रकाश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।