(एटा) जलेसर कस्वा के कलवारी मार्ग स्थित हजरत इब्राहिम साहब की दरगाह के पास करीब 24 बीघा निजी खेत में बन रही बाउंड्री को लेकर अराजक तत्वों ने बाउंड्री की तोड़ फोड़ कर मचाया तांडव। गौरतलब हो कि मोहल्ला नकटा कुआं के रहने वाले सतीश चंद्र उपाध्याय और अनिल कुमार उपाध्याय अपने 24 बीघा खेत में सुबह से ही सीमेंट की बाउंड्री लगवा रहे थे तभी शाम को अराजक तत्वों का एक समूह वहां आधमका और बॉउंड्री को तोड़ दिया साथ ही कुछ वाहनों में तोड़ फोड़ कर मारपीट के साथ माहौल बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश की गई जिसकी सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को देदी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव बिना कोई देर किये तत्काल प्रभाव से दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे साथ ही मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार मोरेल मय प्रशासन टीम के मौके पर उपस्थित होगये। जिन्होंने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं हजरत इब्राहिम साहब दरगाह की वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अनापत्ति जाहिर करते हुए बताया है कि उपरोक्त दरगाह की जमीन सुरक्षित है राजस्व टीम द्वारा हमारे समक्ष कई बार पैमाइश की जा चुकी है जिसे हम पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं। वहीं खेत मालिकों की तहरीर के आधार पर कोतवाली जलेसर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जलेसर कस्बे में एक दरगाह के पास निजी जमीन पर निर्माण हो रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। उन्होंने दावा कि यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इस पर विवाद काफी बढ़ गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में कई लोग घायल हो गए और संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मामले में 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एटा के जलेसर कस्बे में वक्फ दरगाह के निकट ही नकटा कुआं मोहल्ले के रहने वाले अनिल कुमार उपाध्याय, राजेश, रमेश चंद्र आदि की पैतृक जमीन है। वे अपनी ही जमीन के चारों तरफ बाउंड्री बनाकर उसे सुरक्षित कर रहे थे। इसी दौरान माहौल बिगाड़ने की नीयत से अग्रयान मोहल्ले का रहना वाला रफीक कई लोगों के साथ वहां आ धमका। उसने अनिल उपाध्याय की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताकर उनकी बाउंड्री को गिरा दिया। साथ ही उन्होंने अनिल उपाध्याय का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की। इसके बाद हमलावर भीड़ ने वहां दर्जनभर से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की और पत्थरबाजी करके कई लोगों को घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने रफीक और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 16 नामजद कट्टरपंथियों के साथ ही 150 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बवाल की सूचना मिलने पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी राजकुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीएम विपिन कुमार मोरल ने कहा कि विवादित भूमि निजी पैतृक संपत्ति है, जिसकी पुष्टि राजस्व अभिलेखों से की जा रही है। इस बीच तहसीलदार ने भी राजस्व की जांच करके बताया कि ये जमीन तो निजी स्वामित्व की है। मुस्लिम पक्ष बेवजह अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहा है।इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपी रफीक और फरमान उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रफीक सहित 16 अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि एक आरोपी ने शिकायतकर्ता का गला घोंटने की कोशिश की थी। सीओ नीतीश गर्ग ने कहा कि पथराव और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान वायरल वीडियो के जरिए की जा रही है। सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थिति नियंत्रण में है ड्रोन द्वारा पूरे कस्वा पर पैनी नजर रखी जा रही है साथ ही लगातार फ्लैगमार्च किया जा रहा है इस समय कस्वा में पूरी तरह शांति बहाल है।