कासगंज,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे आप्रेशन कनविक्शन अभियान के दृष्टिगत थाना गंजडुंडवारा से संबंधित अभियुक्त आकाश शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी मौ.सुदामा पुरी थाना व कस्बा , मुअसं 143/2022 धारा 498 ए /304 बी /302 भादंवि व 3/4 डी पी एक्ट के अन्तर्गत दोष सिद्ध करते हुए एडीजे 2 द्वारा आजीवन कारावास व 25,000 रु अर्थ दण्ड दिए जाने का समाचार है , पच्चीस हजार रुपए जुर्माने के जमा न करने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास से दण्डित किए जाने का समाचार बताया जाता है।
बताया यह भी जाता है कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में हुई कार्यवाही व लोक अभियोजक संजीव यदुवंशी एवं पैरोकार कान्स्टेबल रजनीश कुमार की विशेष भूमिका बताई जाती है।
डॉ विनय शौनक ब्यूरो चीफ दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
उत्पन्ना एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा आयोजित। पौराणिक तीर्थ सोरो शूकर क्षेत्र में आज एकादशी के अवसर पर आदि तीर्थ सोरों शूकर क्षेत्र के संयोजक एवं संस्थापक अध्यक्ष ब्राह्मण कल्याण सभा के नेतृत्व में पंचकोसी परिक्रमा आयोजित की गई जो गंगा जी की परिक्रमा करते हुए योग तीर्थ योगेश्वर महादेव मंदिर पर सभासद रवि दुबे द्वारा श्रृद्धालुओं को जलपान कराया गया वहां से पंचकोसी परिक्रमा साध्वी रत्नावली समाधि स्थल होते हुए बटुक भैरव मंदिर , जयदेवी पीठ होते हुए ग्राम देवी मंदिर , गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली मंदिर , चौरासी घंटे वाली माता ,सैडू नगला होते , सीता रसोई तथा वराह भगवान मंदिर पहुंची , इस अवसर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा सोरों वासी समाज सेवियों ने जलपान एवं फलाहार वितरित किए।