क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता- चंद्रदेव महतो

सिंदरी विधानसभा से इंडिया गठबंधन की जीत पर जश्न का माहौल


सिंदरी/ धनबाद। सिंदरी विधानसभा चुनाव से इंडियन गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो व झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी से कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं ढोल बजाकर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्र देव महतो ने भाजपा विधायक प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी को 3448 मतों से शिकस्त दी। चंद्रदेव महतो के पक्ष में 105136 वोट एवं श्रीमती तारा देवी के पक्ष में 101688 वोट मिले।श्री महतो के आवास बड़ादाहा में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कार्यकर्ताओ द्वारा फूलों का हार पहनाने के लिए होड लगी रही।
अंतिम रुझान पर जीत की खबर सुनते ही ने जीत के लिए चंद्रदेव महतो ने गठबंधन के सभी घटक दलों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को जीत के लिए बधाई दी एवं अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इस जीत से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार हुआ है। पार्टी की जीत झारखंड की जीत है। उन्होंने कहा की जनता का हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर भरोसा व एनडीए के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर प्रमुख है। सरकार द्वारा चलाए गए बहु उपयोगी योजनाएं जिसमें 50 लाख महिलाओं को मईया सम्मान योजना के तहत 1000 रुपया प्रतिमाह दिया जा रहा है इसे बढ़ाकर 2500 किया जाएगा। इसके अलावा 200 यूनिट बिजली फ्री एवं सावित्रीबाई फुले किशोरी स्मृधि योजना जिसके तहत 8 से 12वीं तक की छात्राओं और 18 से 19 साल की युवतियों को शिक्षण ज़रूरतें पूरी करने के लिए लाभ मिलता है। उन्होंने अपने सहयोगी दल जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा,जनता दल, कांग्रेस पार्टी को जीत का श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि जीत सरकार के सुशासन एवं जनहित में किए गए कार्यों का सार्थक फल है। इस जीत से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के संगठन के प्रति समर्पण एवं परिश्रम की बहुत बड़ी भूमिका है। अपने कार्यकाल में सड़क, नाली, पानी ,बिजली जैसी सभी बुनियादी विकास योजनाओं पर प्राथमिकता दी जाएगी।
एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर
मतगणना के पहले चरण से ही एनडीए का चुनाव चिन्ह कमल फूल व इंडिया गठबंधन का चुनाव चिन्ह झंडा के बीच तीन तारा के बीच गणना का समीकरण ऊपर नीचे होता रहा और अंतिम चरण में रुझान मे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो के पक्ष में घोषित हुआ। जबकि पहली बार सिंदरी विधानसभा सीट से जयराम महतो की पार्टी झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा( जे के एल एम) से उषा महतो (कैची छाप) ने दोनों प्रत्याशियों के वोटरों में सेंघमारी कर 42664 वोटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी
इंडिया गठबंधन की जीत से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यालय के सामने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और जीत के प्रति एक दूसरे को बधाई दी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ चुनाव
सिंदरी विधानसभा का चुनाव जिला प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुआ। निगरानी में स्थानीय पुलिस , बीएसएफ और आइटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया था। जहां जवानों ने चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई, वहीं कुछ जवान दिव्यांगों और बुजुर्गों को बूथ तक ले जाते हुए देखे गए।
इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल (कांग्रेस, झामुमो, राजद , भाकपा माले) के कार्यकर्ता एम समर्थकों की भीड़ बधाई देने उनके आवास उमड़ पड़ी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks