उजड़ा सिर होने भर से कोई चाणक्य नहीं होता

हा हा हा, महाराष्ट्र की कहानी तो अजब गजब होती जा रही है। देश जिसको चाणक्य समझता था उसके पांव के नीचे की केवल जमीन नहीं खिसकी है बल्कि उसके नीचे अघाड़ियों ने गड्ढा खोद करके चटाई बम बिछा दिया है।

महाराष्ट्र चुनाव के बीच लगातार
विस्फोटक खुलासे हो रहे हैं। एक नया खुलासा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत गुट के अध्यक्ष अजित पवार ने किया है। उन्होंने कहा है कि शरद पवार को उन्होंने नहीं छोड़ा है, विधायकों ने शरद पवार को पुत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की अनुमति मांगी थी और उन्होंने उसकी अनुमति दी थी। यानि कि दुनिया को लग रहा था कि एनसीपी टूट गई।

जबकि असल मामला यह था कि शरद पवार ने विधानसभा चुनाव की रणनीति को तैयार करते हुए एनडीए में अपने विधायक घुसवा दिए। सिर्फ इतना ही नहीं टिकट का बंटवारा भी करा दिया और अब जब टिकट बांट गया अजीत पवार घर वापसी को तैयार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं शिंदे भी अजीत के पीछे पीछे तू चल में आता हूं कहकर लगे हुए हैं।

जिन लोगों को यह पूरा मामला समझना हो उन्हें नेटफ्लिक्स की एक सीरीज “द स्पाई” देखना चाहिए। जिसमें इजरायल, मोसाद के जासूस को सीरिया में इंस्टाल करके उसे मंत्री पद दिला देता है हालांकि बाद में राज खुल जाता है। शरद पवार असल चाणक्य साबित हुए हैं।
।सुप्रिया सही कहती है कि बाबा की हर सांस में राजनीति है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks