बरेली
:: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी चौबारी मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक और पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय नितिन कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सुभाषनगर धर्मेंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट बरेली के साथ चौबारी मेला रुट व्यवस्था तथा चौबारी मेला स्थल का भ्रमण किया गया
इस दौरान अधिकारियों द्वारा चौबारी मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा श्रृद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किंग तथा रुट व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मेला प्रबंधन कमेटी के लोग उपस्थित रहे।