बरेली :: सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13-11-2024 को अपरान्ह 11:00 बजे श्रीमती पुष्पा पाण्डेय, मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलायें, बालिकाओं,महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या, भेद-भाव, दुर्व्यवहार के साथ-साथ मानव तस्करी में पड़ने की सम्भावनायें, ऐसे सभी महिलाओं का उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु नवीन अवसर प्रदान किये जाने हेतु व किसी समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायत हेतु महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस बरेली में किया जा रहा है। समस्त बालिकायें एवं महिलायें उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी लिखित शिकायत/प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकती हैं ।।