जेल की धमकी देते हो”मुझे जेल में डालो_मुझे जेल जाना है:” किन्नरों के लिए भी जेल बनवाओ— सलमा चौधरी…..!
ये सलमा चौधरी (किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष) है। कानपुर में क्वीर एंड ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा का कार्यक्रम इनके समाज द्वारा प्रस्तावित था।
परमिशन भी मिल चुकी थी। कल कार्यक्रम होना था आज इनकी परमिशन को कैंसिल कर दिया गया..!
जिसके बाद वाराणसी निवासी सलमा चौधरी समाज की आवाज बुलंद करने कानपुर कमिश्नरेट पहुंच गई और धरने पर बैठ गई…!