एटा,पूर्व घोषित और संभावित सफलता को प्राप्त हुआ कल का निर्माण भारती का कवि सम्मेलन।देश के सुविख्यात कवि श्रद्धेय शिवओम अंबर जी के सफल संचालन में दादा ओमपाल सिंह निडर, देश की सर्वश्रेष्ठ कवयित्री डा कीर्ति काले, डॉ राधेश्याम मिश्र,आचार्य सफर जौनपुरी, प्रमोद साहू पारखी, शिव शैलेन्द्र यादव, संदीप गुप्ता सजर, पंकज अभिराज, सरोज सरगम, डॉ अनुपम भारद्वाज और संयोजक आर्य राजेश यादव ने काव्य पाठ किया। अध्यक्षता डॉ दिनेश वशिष्ठ ने की तथा आभार संस्था के अध्यक्ष अनूप भावुक ने किया।