फूड विभाग की टीम ने दूषित सेवई व सॉस बनाने वाली फैक्ट्री की किया बंद

एक्शन मोड में फूड विभाग की टीम

फूड विभाग की टीम ने दूषित सेवई व सॉस बनाने वाली फैक्ट्री की किया बंद

गंदे तरीके और केमिकल से तैयार किया जा रहे खाद्य पदार्थ के कारण फैक्ट्री को किया गया बंद- डॉ. सुधीर कुमार सिंह

60 कुंतल सेवई और दूषित सॉस को किया गया सीज

गोरखपुर । शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज कूड़ाघाट पर टोटल फूड प्रोडक्ट के नाम से संचालित हो रही फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की गई , टीम ने कार्रवाई के दौरान देखा कि अत्यधिक गंदे तरीके से सेवई व सॉस का निर्माण कराया जा रहा था और सॉस में केमिकल का इस्तेमाल हो रहा था प्रथमदृष्टया संदेह होने पर टीम ने वहां से पांच नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा है और मौके पर 60 कुंतल सेवई और सॉस को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली ,छठ पर्व के दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार चल रही है इसी के क्रम में टीम ने आज कूड़ाघाट में टोटल फूड प्रोडक्ट के नाम से संचालित हो रही फैक्ट्री की जांच की गई तो वहाँ पर सेवई का निर्माण किया जा था, फैक्ट्री के अंदर अत्यधिक गंदगी और केमिकल का इस्तेमाल करके इसे तैयार किया जा रहा था जो मानव के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। फिलहाल पांच नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है रिपोर्ट आने के के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी गंदे तरीके से तैयार किये जा रहे खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल करने से आमजन बीमार पड़ सकते हैं ऐसे में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी त्यौहार का समय चल रहा है और खाद्य पदार्थों की डिमांड ज्यादा है ऐसे में मिलावटखोर चंद मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks