एटा…
राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण जीआईसी में हुआ संपन्न
निदेशक मनोविज्ञान शाला उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में प्रभारी मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉजितेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज एटा, नोडल प्रभारी मुकेश यादव के सहयोग से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025, परीक्षा पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज एटा में किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 मेआने वाले विषयों के संबंध में प्रशिक्षण के दौरान सामान्य मानसिक योग्यता डॉ जितेंद्र सिंह यादव मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान अवनीश पाल सिंह सामाजिक विज्ञान पुष्पेंद्र कुमार द्वितीय गणित पुष्पेन्द्र कुमार प्रथम आदि विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
बेसिक विद्यालयों के वे छात्र/ छात्राएं जिन्होंने उक्त छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया था उनको उपरोक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित कराने हेतु श्री अशरफी लाल, मुकेश कुमार सीमा यादव आदि अध्यापक और तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं की उपस्थित रही बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी छात्राओं की आगामी 10 नवंबर को जनपद स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।।