उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों में हो रहे हैं 417 विधानसभा सीटों पर चुनाव महाराष्ट्र में 288 एवं झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव है बाकी सीटों पर उपचुनाव।
किसी भी राजनीतिक दल के एजेंट में नहीं शामिल है पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुद्दे।
नई दिल्ली।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय से संगठन की ओर से जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्णकांत जायसवाल ने कहा कि 16 राज्यों की 417 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें 288 महाराष्ट्र में एवं झारखंड में 81 सीटों पर चुनाव हो रहा है और मीडिया की भरपूर सहयोग ली जा रही है और मीडिया के लोग भरपूर सहयोग कर भी रहे हैं।
लेकिन सभी राजनीतिक दलों के एजेंट से मीडिया कर्मियों के लिए मुद्दे गायब हैं ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार करके देश में क्या संदेश दिया जा रहा है यह राष्ट्रीय पटल पर एक चिंतन का विषय हैं।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी एवं संस्था के संस्थापक एके बिंदुसार ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि जब देश के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार करके धोखाधड़ी की जा रही है तो बाकी देश के जनता की क्या हाल होगी।
जब देश के मीडिया को ही स्वतंत्र एवं पारदर्शी नहीं रखा जाएगा उनके संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात किया जाएगा तो फिर देश के जनता की आवाज कौन बुलंद करेगा।
उन्होंने देश के सभी पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस गंभीर मामले पर चिंतन करने की अपील की हैं।
जारी बयान में वक्ताओं ने कहा कि देश के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को गंभीरता से विचार करना होगा, देश की जनता के लिए एबीएम में नेगेटिव मताधिकार का ऑप्शन दिया गया है अब हम सभी को उस पर विचार करने की आवश्यकता हैं इससे हम अपने एक वोट के अधिकार को भी पूर्ण करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत भी करेंगे।
जारी बयान में संगठन की ओर से भारत निर्वाचन आयोग से मीडिया कर्मियों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।