मैहर:- शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आज मैहर देवी जी चौकी में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में मैहर विधायक “श्रीकांत चतुर्वेदी” ने अपने कर्तव्य और देश को सर्वोपरि मानते हुए बलिदान देने वाले वीर सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने शहीद पुलिसकर्मियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि “देश की सुरक्षा और सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले ये सिपाही हमारे हीरो हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। विधायक ने कहा कि शहीदों की वीरता और उनके बलिदान को समाज और आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से भी आग्रह किया कि हम सभी को राष्ट्र और कर्तव्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया, और मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।